अश्कों से भीगी वो चांदनी रात भर भिगोती रहीं
जागती रही कोई दो आँखें और ये दुनिया सोती रही !!
हाथों में हाथों को लेकर जब वो बैठे थे यही .
लब भी ना हिले थे और ना जाने कितनी बातें होती रही !!
अपनी अलग दुनिया, अपना अलग आसियाना
तुझे देख कर खुद बखुद पलकों का झुक जाना !!
तेरे काँधे पे रख के सर कितने ही ख्वाब पिरोती रही
पर क्या पता था कि शीशे से ये ख्वाब हमेशा टूट जाते है
अक्सर बेगाने अपने बनकर तुमसे सब कुछ लूट जाते है !!
वो रातें जो तुम्हे बिना बात के हँसना सिखा देती है
वो खवाब जो पलकों पे शामियाना बना लेती है!!
एक शख्स के चले भर जाने से कैसे रूठ जातें है
हम हसतें हसतें रोते है, और रोते रोते मुस्कुराते है !!
और वो चांदनी इन ख्यालो से ऒस की बूंदें संजोती रही
जागती रही कोई दो आँखें और ये दुनिया सोती रही !!
प्रीती
जागती रही कोई दो आँखें और ये दुनिया सोती रही !!
हाथों में हाथों को लेकर जब वो बैठे थे यही .
लब भी ना हिले थे और ना जाने कितनी बातें होती रही !!
अपनी अलग दुनिया, अपना अलग आसियाना
तुझे देख कर खुद बखुद पलकों का झुक जाना !!
तेरे काँधे पे रख के सर कितने ही ख्वाब पिरोती रही
पर क्या पता था कि शीशे से ये ख्वाब हमेशा टूट जाते है
अक्सर बेगाने अपने बनकर तुमसे सब कुछ लूट जाते है !!
वो रातें जो तुम्हे बिना बात के हँसना सिखा देती है
वो खवाब जो पलकों पे शामियाना बना लेती है!!
एक शख्स के चले भर जाने से कैसे रूठ जातें है
हम हसतें हसतें रोते है, और रोते रोते मुस्कुराते है !!
और वो चांदनी इन ख्यालो से ऒस की बूंदें संजोती रही
जागती रही कोई दो आँखें और ये दुनिया सोती रही !!
प्रीती
12 टिप्पणियां:
बहुत ही भावपूर्ण अभिव्यक्ती ... पाठक यदि किसी एकाकीपन से व्यथीत रहा तो , पक्का जानिये रो ही देगा ..
गहरे ख्याल हर पंक्ती में अहिस्ता अहिस्ता उतर रहे हैं ..
मर्मस्पर्शी लेखन !
: एहसास
बहुत खूब . दिल को गहरे तक स्पर्श करती सुन्दर प्रस्तुति.
नीरज 'नीर'
KAVYA SUDHA (काव्य सुधा): धर्म से शिकायत
आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति आज के ब्लॉग बुलेटिन पर |
दिल से आभार आपका !!!!!रचना को सराहने के लिए एवं इसे औरों के साथ साझा करने के लिए !!!!
मर्मस्पर्शी ...
भावपूर्ण रचना ...
बेहतरीन ....
आभार !!!!!
धन्यवाद आपका दिल से प्रोत्साहित करने क लिए !!!!
सोचा की बेहतरीन पंक्तियाँ चुन के तारीफ करून ... मगर पूरी नज़्म ही शानदार है ...आपने लफ्ज़ दिए है अपने एहसास को ... दिल छु लेने वाली रचना ...!!!
कभी फुर्सत मिले तो नाचीज़ की दहलीज़ पर भी आयें-
achi rchna :)
आपकी इस उत्कृष्ट अभिव्यक्ति की चर्चा कल रविवार (25-05-2014) को ''ग़ज़ल को समझ ले वो, फिर इसमें ही ढलता है'' ''चर्चा मंच 1623'' पर भी होगी
--
आप ज़रूर इस ब्लॉग पे नज़र डालें
सादर
एक टिप्पणी भेजें